IND vs ENG: नागपुर में टीम इंडिया का जलवा, गिल-अय्यर और फिर अक्षर पटेल ने बल्ले से मचाई तबाही; इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
टीम इंडिया

IND vs ENG 1st ODI: भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
IND vs ENG 1st ODI Match Report Hindi: भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा रोल शुभमन गिल ने निभाया, जिन्होंने 87 रन की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी लगाते हुए भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. टीम इंडिया की ओर से दमदार गेंदबाजी भी हुई क्योंकि हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने यह मैच 68 गेंद शेष रहते जीता है.
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. इंग्लिश टीम के लिए शुरुआत बहुत शानदार हुई क्योंकि पहले 8 ओवर में फिल साल्ट और बेन डकेट ने 71 रन बना डाले थे. उसके बाद इंग्लिश टीम कोई बड़ी पार्टनरशिप कर ही नहीं पाई. जोस बटलर और जैकब बैथेल ने जरूर अर्धशतक लगाए, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक समेत अन्य सभी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और पूरी टीम ही 248 रनों पर सिमट गई.